Homeभीलवाड़ाकोटड़ी में भक्तों ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव, निकाली शोभायात्रा

कोटड़ी में भक्तों ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव, निकाली शोभायात्रा

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी कस्बे में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया।केसरिया ध्वज पताकाओ के साथ ,मेवाड़ी पगड़ी बांधे पुरुष जय श्री राम के जयकारों के साथ जबकि महिलाएं मंगल गीत गाती हुई शोभायात्रा में चल रही थी। कस्बे के बाड़ियों के बालाजी मंदिर में गुरुवार को प्रातः अभिषेक के बाद हवन एव सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद दोपहर सवा तीन बजे शोभायात्रा नरसिंह द्वारा मंदिर के महंत के सानिध्य में शुरू हुई। शोभायात्रा में घोड़ो की सवारी एव रथ पर भगवान राम ,जनाकी एव लक्ष्मण सहित वीर हनुमान का रूप बनाकर नन्हे बाल गोपाल विरमाजन हुए। 1 किमी लंबी शोभायात्रा नया बस स्टैंड व पुराना बस स्टैंड पर कस्बे के पहलवानों ने हैरतंगेज करतब किए। सदर बाजार होते हुए श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुचे जहाँ अखाड़ा प्रदर्शन करने के पश्चात शोभायात्रा पुनः बाडिया का बालाजी पहुची। शोभायात्रा में शामिल लोगों पर कस्बे वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जगह-जगह पर शीतल पेय व आइसक्रीम खिलाई। नया बस स्टैंड से शोभायात्रा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नीरज गुर्जर कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। जहां आचार्य समाज भक्त समाज माली समाज सुवालका समाज के पंच पटेलों ने गुर्जर का साफा बंधवा कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रसादी का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा के दौरान डिप्टी पवन भदोरिया, एसएचओ खीवराज गुर्जर सहित पुलिस प्रशासन दिन भर मुस्तैद रहा।इस दौरान मंदिर विकास समिति के संरक्षक सत्यनारायण आचार्य, जीएसएस अध्यक्ष नरपत सिंह शक्तावत, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रकाश भट्ट, मशां सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल गुर्जर, बीरधोल सरपंच प्रतिनिधि कमलेश जाट, पूर्व सरपंच हरलाल गुर्जर, बजरंग लाल आचार्य, कैलाश तेली अनिल नायक, विनोद सेन सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -