स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पंडेर,विधायक मीणा ने कोटडी क्षेत्र के कई गांव में जनसंपर्क किया जहाजपुर कोटडी विधानसभा क्षेत्र मैं विधायक गोपीचंद मीणा ने शुक्रवार को. बिशनिया, दातडा,आशोप,जातला माता,बोरड़ा,रासेड, सांखडा, छापरेल,कांटी,कोटाज व पारोली सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी दामोदर अग्रवाल को प्रचंड बहुमत से जीत दिलवाले का आग्रह किया वहीं लोगों ने भी विधायक मीणा को अबकी बार 400 पार,एक बार फिर मोदी सरकार को साकार करने का भरोसा दिलाया इस दौरान कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा पारोली मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।













