अजीज भाटी
रोपा।क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनिया में कौशल किट वितरित किए गए प्रधानाचार्य पूजा नामा ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार व्यावसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत्न दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को कौशल विकास सामग्री का वितरण किया गया। विद्यालय में चल रही व्यावसायिक शिक्षा ब्यूटी एंड वैलनेस व सिलाई के तहत छात्र-छात्राओं को कौशल कीटों का वितरण स्थानीय सरपंच सांवरलाल धाकड़ की अध्यक्षता में किया गया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य पूजा नामा,व्याख्याता सुरज्ञान मीणा, ललित जुलथानिया, अशोक बैरवा, वरिष्ठ अध्यापक गोपाल लाल शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, रामलाल मेघवंशी,रामस्वरूप बैरवा, वोकेशनल टीचर धर्मराज गुर्जर, बीनू कंवर, आदि उपस्थित थे।