“सन वे का शानदार प्रदर्शन, बाल और महिला वर्ग में रुद्रांश व निधिता का जलवा”
क्रीड़ा भारती खेल उत्सव 2025 का भव्य समापन।
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर -स्मार्ट हलचल/क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित खेल उत्सव 2025 बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। “फिट इंडिया – हिट इंडिया” के उद्देश्य को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन ने पारंपरिक और आधुनिक खेलों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ खेल संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों और मेगापोलिस निवासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
सन वे ने लगातार छठी बार ट्रॉफी जीती
सन वे टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रीड़ा भारती ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा। साथ ही, मेगापोलिस सोसायटी के प्रतिभागियों ने सभी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
बाल और महिला वर्ग में चमके सितारे
बाल श्रेणी में रुद्रांश माथुर ने खो-खो, रेस और रिले रेस में कुल तीन पदक जीतकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं, महिला वर्ग में निधिता दुबे ने खो-खो और दौड़ में दो पदक अपने नाम किए। इनके प्रदर्शन ने आयोजन में खास रंग भरा।
अन्य खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धियां
असीम मुल्ला, अर्णव पॉल, और आश्रित मज्जी ने शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस और टेनिस जैसे खेलों में अपनी सफलता का परचम लहराया।
बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में 7 ग्लेडिएटर्स टीम ने बाजी मारी।
खो-खो में मही गुप्ता और उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
सम्मान और पुरस्कार
सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में विशेष योगदान देने वाले ऋषिकेश गरजे की भूमिका सराहनीय रही। मान ग्राम पंचायत मुख्य प्रायोजक के रूप में आयोजन का हिस्सा बनी, जबकि मेडल्स विनोद शिवसागर ने प्रायोजित किए।
पदक वितरण समारोह में सुरेश चंद्र माथुर और उनकी पत्नी मिथलेश माथुर ने अपने सहयोग से आयोजन को और भी खास बनाया।
खेल भावना का अनूठा उत्सव
क्रीड़ा भारती खेल उत्सव 2025 न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने वाला एक आयोजन रहा, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण और खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी साबित हुआ।