Homeभीलवाड़ाकृषि कार्य के दौरान करंट लगने से अधेड़ की मौत

कृषि कार्य के दौरान करंट लगने से अधेड़ की मौत

राजेश शर्मा धनोप।
कृषि कार्य के दौरान करंट लगने से अधेड़ की मौत हो गई। प्रार्थी राकेश माली ने थाने में रिपोर्ट पेश की ओर बताया की मेरे पिता खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे जहां करंट लगने से उनकी मौत हो गई। थाना अधिकारी मुन्नीराम चोयल ने प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। हेड कांस्टेबल प्रहलाद नायक व कांस्टेबल मनराज गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि फुलिया कला थाना क्षेत्र के धनोप गांव की घटना है । भेरूलाल माली पिता उगमा माली उम्र 55 वर्ष निवासी धनोप की खेत पर कृषि कार्य के दौरान करंट लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुप्रत किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -