सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का रविवार को सवाईपुर में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया, इस दौरान मंत्री मीणा को क्षेत्र में खाद की कमी की समस्या बताई । इस दौरान जहाजपुर-कोटड़ी विधायक गोपीचंद मीणा व कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा मौजूद थे । भीलवाड़ा से बरुदनी जाते समय ढ़ेलाणा व सवाईपुर के बीच निजी होटल पर ग्राम में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया, इस दौरान कृषि मंत्री मीणा को ठाकुर जी की तस्वीर भेंट किया । वही सहकारिता सोसाइटी को समय-समय पर खाद उपलब्ध करवाने की मांग की । इस दौरान सवाईपुर जीएसएस अध्यक्ष राजेश कुमार श्रोत्रिय, बड़ला जीएसएस अध्यक्ष देवबक्ष जाट, कृषि सुपरवाइजर पीयुष त्रिवेदी, एफएसएस मैनेजर कप्तान सिंह, कृषि पर्यवेक्षक सतेंद्र मीणा, किशनलाल गुर्जर, मनोज मीणा सहित अन्य कई व्यवस्थापक मौजूद रहे । वही सवाईपुर के सालरिया-सोपुरा चौराहे पर मंत्री मीणा को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । यहां सवाईपुर प्रशासक किशन लाल जाट, बड़ला प्रशासक शिवराज जाट, आकोला प्रशासक शिवलाल जाट, हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष देवराज जाट सहीत अन्य कार्यकर्ताओं ने मंत्री मीणा को तलवार भेंट किया । इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने मंत्री मीणा को युरिया खाद की कमी संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया और जल्द समाधान की मांग रखी । इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश देने का आश्वासन दिया । इस दौरान पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, हीरालाल जाट, भंवर जाट, कालु सुवालका, शंकरलाल जाट, ओमप्रकाश काष्ट, भंवर वैष्णव, रामकुमार जाट, राकेश जाट, प्रकाश वैष्णव, अभिषेक श्रोत्रिय आदि कई मौजूद रहे।


