Homeभीलवाड़ाकृषि कार्य के दौरान खेत पर लगा महिला किसान को करंट, मौत

कृषि कार्य के दौरान खेत पर लगा महिला किसान को करंट, मौत

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । खेत में कृषि कार्य के दौरान एक महिला किसान करंट की चपेट में आ गई। झटका लगने से वह बेहोश हो गई। महिला की चीख सुनकर पास में ही काम कर रहा उसका पति उसके पास आया और उसे दूसरे किसानों की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया । मामला भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के पुरावतो का अकोला गांव का है। यहां एक खेत में कृषि कार्य करते समय महिला किसान को करंट लग गया। महिला की चीख सुनकर उसका पति और अन्य किसान मोके पर पहुंचे। घटना के बाद खेत में मौजूद परिजन महिला को लेकर भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी पहुंची और महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। महिला के परिजनों के साथ आए ग्रामीण जगदीश तिवारी ने बताया कि कस्बे में रहने वाला रामेश्वर लाल और उसकी पत्नी नारायणी देवी आज खेत पर काम कर रहे थे। नारायणी देवी थोड़ी दूरी पर चारा काट रही थी। चारा काटने के समय ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन पेड़ के टच होने के कारण नारायणी देवी (30) को करंट लग गया और वह करंट का झटका लगने से दूर जा गिरी और बेहोश हो गई। परिजन उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर आए, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी पहुंची और पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। हमने रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है। बिजली की लाइन अगर खेत के ऊपर से नहीं गुजरती और पेड़ों से दूर होती तो महिला की मौत नहीं होती।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES