(बजरंग आचार्य )
स्मार्ट हलचल|शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सादुलपुर के होनहार छात्र कृष्ण सोनी ने सात समंदर पार एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कृष्ण सोनी का चयन जर्मनी की प्रतिष्ठित पब्लिक यूनिवर्सिटी में वर्ष 2026 सत्र के लिए इंटरनेशनल बिजनेस (International Business) विषय में हुआ है।
कठिन राह, शानदार सफलता
गौरतलब है कि जर्मनी की सरकारी (पब्लिक) यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के मानक वैश्विक स्तर पर अत्यंत कड़े माने जाते हैं। सीमित सीटों और उच्च शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा के बावजूद, कृष्ण ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से यह स्थान सुनिश्चित किया है। उनकी यह सफलता इसलिए भी विशेष है क्योंकि उन्होंने संसाधनों की सीमाओं को अपनी प्रगति के आड़े नहीं आने दिया।
दिल्ली विश्वविद्यालय से रहा है जुड़ाव
कमलेश सोनी के पुत्र कृष्ण ने अपनी उच्च शिक्षा की नींव दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से रखी थी। डीयू के शैक्षणिक माहौल और अपने निरंतर प्रयासों के दम पर उन्होंने विदेशी शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया। उनकी इस उपलब्धि को स्थानीय युवाओं के लिए एक बड़े प्रोत्साहन के रूप में देखा जा रहा है।
बधाईयों का तांता
कृष्ण की इस सफलता पर उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है। क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने इसे सादुलपुर के लिए गर्व का विषय बताते हुए कृष्ण के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है। लोगों का कहना है कि कृष्ण ने यह साबित कर दिया कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची, तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।













