♦️स्मार्ट हलचल ♦️प्रयागराज।इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मयंक जैन की कोर्ट में श्री कृष्णजन्म भूमि मामले की सुनवाई हुई, बहस के दौरान मंदिर पक्ष व शाही ईद गाह के अधिवक्ताओं ने अपने पक्ष को रखा मंदिर पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता रीना एन सिंह ने न्यायालय को मस्जिद पक्ष के द्वारा रिटेन स्टेटमेंट की कॉपी को न देने की बात से अवगत कराया जिसका मंदिर पक्ष के कई अधिवक्ताओं ने समर्थन किया। जिसका संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने मस्जिद पक्ष को कॉपी को सुचारू रूप से मंदिर पक्ष के अधिवक्ताओं को देने का निर्देश दिया जिससे न्यायालय के कार्य में व्यवधान उत्पन्न न हो । इसके अलावा एडवोकेट रीना एन सिंह ने बताया कि उनके सूट संख्या सात में मुस्लिम पक्ष के खिलाफ एकपक्षीय आदेश हुआ है जिसको रिस्टोर करने का आवेदन मुस्लिम पक्ष ने अदालत के समक्ष किया। इसके अलावा वाद संख्या 7 में वादी संख्या 2 से 5 के अधिवक्ता ने वाद संख्या 7 में मुख्य वादी व भगवान के अगले मित्र कौशल किशोर ठाकुर के स्थान पर स्वयं को मुख्य वादी और भगवान के अगले मित्र बनाने के लिए अर्जी दाखिल की,जिसका वाद संख्या 7 के अधिवक्ता राणा प्रताप सिंह ने विरोध किया और अपना जवाब दाखिल करने के लिए न्यायालय से समय मांगा। अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी। इस दौरान अदालत में एडवोकेट अक्षय रघुवंशी, एडवोकेट सौरभ सोमवंशी, एडवोकेट अजय विश्वकर्मा आदि मौजूदरहे।