भागवत कथा सुनने मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति-जगदीश पुरी जी
काछोला /5जनवरी –स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के गणेशपुरा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन अमर ज्ञान निरंजन आश्रम के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश पुरी जी महाराज ने गणेशपुरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान पूरा पांडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने नृत्य कर प्रभु के जन्मोत्सव का जश्न मनाया। कथा में कृष्ण भगवान को बाल रूप को टोकरे में लेकर जैसे ही वासुदेव पांडाल में पहुंचे तो उनके दर्शनों के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े।
कथा के दौरान महामंडलेश्वर जगदीश पुरी जी महाराज श्रद्धालुओ को कहा कि कलयुग में भागवत कथा सुनने मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है। भागवत एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है। इसके सुनने से अहंकार का नाश होता है। जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई, अत्याचार, अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के कथा के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव का जीवंत अभिनय करते कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी ।
वहीं कथा के दौरान आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर कंस का नरसंहार किया। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। आरती व पूजा पाठ के बाद संगत के लिए प्रसाद वितरित किया गया।