उदयपुर, दिनांक 17 जनवरी/स्मार्ट हलचल/गुरु नानक उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर की छात्रा कृतिका आमेटा को 97.60 प्रतिशत के साथ विज्ञान संकाय में जिले में प्रथम आने पर इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार से नवाजा गया। ₹100000 नकद के साथ कृतिका को विभाग द्वारा एक स्कूटी भी प्रदान की गई। प्रतिभाशाली कृतिका कक्षा 10 में भी 92.50 प्रतिशत के साथ अव्वल रही थी। उन्हें इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के साथ-साथ फतेह सिंह पुरस्कार व गार्गी पुरस्कार से भी नवाजा गया है। कृतिका अपनी सफलता का श्रेय पिता प्रभात आमेटा व बहिन सृष्टि आमेटा को देते हुए आगे जाकर कॉलेज व्याख्याता बनना चाहती है। कृतिका की भव्य सफलता पर विद्यालय परिवार व कॉलोनी वासियों ने उसका भव्य स्वागत अभिनंदन किया।