मांडलगढ़- उप जिला चिकित्सालय मांडलगढ़ के द्वारा विश्व ट्यूबरक्यूलोसिस दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ! ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल यादव ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया !
शुभारंभ पर डॉ गोपाल यादव ने कहा कि ट्यूबरक्यूलोसिस के संक्रमण लक्षणों हाई रिस्क फैक्टर्स और बचाव और निदान सहित उपचार के संबंध में जागरूक किया ! टीबी हारेगा देश जीतेगा संकल्प अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा संचालित टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान और व्यस्क बीसीजी वैक्सीनेशन मे समुदाय की सक्रिय जन सहभागिता के माध्यम से शहरी और ग्रामीण इलाकों में जागरूकता पैदा करना और टीबी स्क्रीनिंग,बचाव उपचार और वयस्कों को वैक्सीनेशन से प्रतिरक्षित करके टीबी बीमारी से अन्य लोगों को ग्रसित होने से बचाने में जन सहभागिता का सक्रिय सहयोग अहम है !
सीनियर लेब टेक्नीशियन सुपरवाइजर राजकुमार छिपा ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य कार्मिक राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं और टीबी की बीमारी के बारे में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने में सहयोग करें और ब्लॉक की समस्त आशा सहयोगिनियों के माध्यम से ग्राम स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता समिति से टीबी के बारे मै नारे लेखन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है !
जागरूकता रैली के दौरान बीपीओ रिंकु केपी जैन ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर देबीलाल बारेठ चिकित्सा अधिकारी सोनिया मीणा, नर्सिंग ऑफिसर राकेश जैन सहित समस्त नर्सिंग अधिकारी और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा सहयोगियों ने रैली में भाग लिया !