मीणा ने जल्द किसानों को मुआवजा दिलाने का दिया आश्वाशन
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के किसानों को अतिवृष्टि व फसल खराबे को लेकर मुआवजा नही मिलने से परेशान किसान उपतहसील क्षेत्र ढिकोला के मण्डल अध्यक्ष कांग्रेस मनीष नायक,सहकारी समिति ढिकोला उपाध्यक्ष गिरिराज पटवारी,व्यवस्थापक लक्ष्मण खारोल,अभिषेक पाराशर ने जयपुर आवास पर कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा से मुलाकात कर विस्तार से किसानों के फसल खराबे बीमा क्लेम पर वार्ता कर अवगत करवाया।बीमा कम्पनी ने आप्प्ति लगा रखी है।जिसके कारण 5 हजार किसानों का 9 करोड़ से ऊपर मुआवजा रुका हुआ है।इस पर मंत्री किरोड़ी लाल ने गम्भीरता से लेते हुए तुरंत शाषक सेकेट्री व बीमा कम्पनी से फोन पर वार्ता की।उसके बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने सचिवालय में सेकेट्री संजय से मुलाकात करवाई।पूरा मामला संज्ञान में लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जल्द किसानों के फसल खराबे मुआवजा दिलवाने का पूर्ण आस्वासन दिया।सेकेट्री संजय ने मौके पर बीमा कम्पनियों के अधिकारियों को फोन कर जल्द निस्तारण करने को कहा।उसके बाद मुख्यमंत्री निवास पर भी जाकर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर मामला अवगत करवाया।जिस पर उच्च अधिकारियों ने तुरंत सेकेट्री को चिट्ठी लिख जवाब मांगा।ओर निस्तारण करने का आदेश दिया।साथ ही सहकारिता मंत्री गौतम दत्त के निजी सचिव व किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी,शासन सचिव राजन विशाल,कृषि भवन कमिश्नर से भी मुलाकात कर मामले से अवगत करवा कर अवगत करवाया।