मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी)
आसींद क्षेत्र के करजालिया गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई , आयोजक रघुनाथ शर्मा,उदय लाल शर्मा ने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर करजालिया गांव में मानसी नदी के तट पर स्थित प्राचीन समेलिया महादेव मंदिर पर 131 कावड़ियों ने जल अर्पण किया । इससे पूर्व गांव में कावड़ यात्रा निकाली गई जो हनुमान मंदिर से रवाना होकर गांव में भ्रमण करते हुए चारभुजा नाथ मंदिर ,बाबा रामदेव मंदिर ,पशुपतिनाथ महादेव , बड़े चारभुजा मंदिर से गुजरते हुए मानसी नदी के तट पर स्थित महादेव मंदिर पर पहुंचकर कावड़ यात्रा समापन हुई । इससे पूर्व आचार्य पंडित सुरेश सिखवाल बंगलौर द्वारा भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया । कांवड़ यात्रा में ढोल नगाड़े के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया , इस दौरान महाप्रसादी का आयोजन किया गया आसपास के सेक्टर से कई लोग कार्यक्रम में पहुंचे,
इस मौके पर बालू लाल शर्मा , सत्यनारायण शर्मा ,कैलाश शर्मा, रघुनाथ शर्मा ,सुरेश शर्मा ,मदन वैष्णव , सहित कई लोग शामिल हुए। गांव में निकली कावड़ यात्रा से गांव में भक्तिमय माहौल दिखाई दिया ।