शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र में शुक्रवार शाम 4 बजे बादल की काली घटाओं और ठंडी हवाओं के बाद करीब आधे घण्टे तक तेज बारिश हुई।दिन भर धूप और उमस के बीच शाम होते होते बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया।जानकारी के अनुसार दिन भर धूप से उमस और गर्मी पड़ रही थी घरों में गर्मी के कारण लोगो ने कूलर और पंखे चला रखे थे लेकिन शाम 4 बजे से ठंडी बारिश के हवा और बारिश ने मोसम खुशनुमा कर दिया,जिससे कूलर और पंखे की भी जरूरत महसूस नही हुई।बारिश से गली मोहल्लों और बाजारों में घुटने जितने पानी बहने लगा।घरों से बाहर निकलकर लोग बारिश में नहाने का आनंद ले रहे थे वही क्षेत्र के तालाबों में इस बारिश से पानी की आवक बढ़ेगी।इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली।गांवो के खेतो में पानी भर गया साथ ही कच्ची सड़को पर पानी भरने से कीचड़ पढ़ गया जिससे जनता को निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।गांव में पहली बार इतना पानी बहने और तेज बारिश होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गया।बारिश ने मेन रोड राज्यास रोड बालाजी मंदिर,चारभुजा मंदिर सहित अन्य पानी के बहाव क्षेत्र में पानी पानी भरने से थोड़ी देर तक पैदल व मोटरसाइकिल सवार को निकलने में कठिनाई महसूस हुई।