शाहपुरा । क्षत्रिय कुमावत समाज विकास समिति शाहपुरा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन भामाशाह व प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए मीटिंग का आयोजन अध्यक्ष भंवरलाल धमाणिया तहनाल की अध्यक्षता में सत्यनारायण भगवान के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया जिसमें नवनियुक्त धानेश्वर चौखला अध्यक्ष सत्यनारायण कांकर मुहला कोषाध्यक्ष रामप्रसाद मैरावडिंया सरवाड़ व महामंत्री शिवराज ओतवाल वकील साहब समस्त कार्यकारिणी का सभी समाज बंधुओं द्वारा सम्मान किया गया, नवनियुक्त अध्यक्ष ने सभी समाजबंधुओं को आश्वस्त किया कि आने वाले कार्यकाल के पांच वर्षों में समाज को साथ लेकर चलेंगे और समाज को सभी कुरितियों से बाहर निकालेंगे और 23 जनवरी को होने वाले सम्मेलन में भी धानेश्वर अध्यक्ष ने बताया की पुरा समाज तन मन और धन से समर्पित रहेगा और प्रयास रहेगा कि कम से कम खर्चे पर विवाह सम्पन्न हो , वैवाहिक सम्मेलन के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र देवतवाल ने अब तक का आय व्यय का लेखा जोखा पेश किया व सचिव कैलाश डोराया पूर्व के किए गए कार्यों का विवरण पेश किया वह आगामी कार्य योजना पर चर्चा की गई।अंत में अध्यक्ष भंवरलाल धमाणिया ने आव्हान किया कि सभी समाज बंधु सम्मेलन में सक्रिय रहकर सहयोग करें। मीटिंग में समाज बंधु कैलाश दोबलदियां महावीर कांकर सांवर लाल राजेश मांडेला उपाध्यक्ष तुलसीराम महावीर डूंगरवाल शिवराज गेगवा पंकज मांडेला कालू नागोरा द्वारका मांडेला रमेश रामेश्वर फुछेरिया किशनलाल लादू जालवल परमेश्वर ओस्तवाल भंवरलाल बासनीवाल सांवरलाल भदानिया भेरू दोबलदिया कैलाश जलानधरा मुकेश जालवाल आदि समाज जन उपस्थित थे। अंत में भंवरलाल धमानिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।


