Homeभीलवाड़ाकन्या महाविद्यालय में भारतीय परिधान में छात्राओं ने बिखेरा जलवा, साड़ी पहनने...

कन्या महाविद्यालय में भारतीय परिधान में छात्राओं ने बिखेरा जलवा, साड़ी पहनने में दुर्गा माली संजना कोली प्रथम रही

शाहपुरा । महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या महाविद्यालय में चल रहे संस्कृति संगम सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यक्रम के दूसरे दिन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सऺचिना कला संस्थान अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संस्कृत विद्यालय प्रधानाचार्य परमेश्वर सुथार रहे ।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश कुमावत ने सभी अतिथियों का तिलक माल्यार्पण करके स्वागत किया । छात्राओं ने भारत के विभिन्न अंचलों एव प्रदेशों की पारंपरिक साड़ियां पहनी। छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन पूर्णा पारीक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरिता छीपा, बृजेश शर्मा, अमित शर्मा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अनुराग शर्मा, अभिषेक बसेर, लेखराज पाराशर ने कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के दोरान लघु नाटक में मैना प्रजापत एण्ड ग्रुप प्रथम व अंजलि एण्ड ग्रुप द्वितीय, एक मिनिट अन्त्याक्षरी में बी.एड. से रिजुशाह एण्ड ग्रुप प्रथम, डीएलएड में अंकिता एण्ड ग्रुप प्रथम, धुन सुन नाम बताना में बी.एड. से गरिमा सुवालका एण्ड ग्रुप प्रथम व डीएलएड से अर्पिता एण्ड ग्रुप प्रथम, साड़ी पहनना में बी.एड. से दुर्गा माली प्रथम, डीएलएड में संजना कोली प्रथम, बिंदी लगाना में बी.एड. से पूजा राजोरा प्रथम, पूजा माली द्वितीय , डीएलएड में राहु जाट प्रथम, संजू खारोल द्वितीय , सुई धागा में बी.एड. से दुर्गा माली प्रथम, डीएलएड में अंकिता तेली, रेशमा बानू प्रथम, बैलून फुलाना में बी.एड. से मेमुना बानो प्रथम, डीएलएड में कोमल धोबी प्रथम स्थान पर रही । कार्यक्रम में मीना शर्मा, रेहाना परवीन छीपा सहीत महाविद्यालय स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES