भीलवाड़ा । भारत तिब्बत सहयोग मंच एवं सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में गौसेवा मित्रमंडल द्वारा आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा वाचक आचार्य श्री शक्तिदेव महाराज को सम्मान पत्र,पगड़ी,व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनोज शर्मा, वशिष्ठ शर्मा, मुकेश हिरण,दिनेश सनाढ्य,अमन शर्मा,बिलेश्वर डाड़, छाया द्विवेदी , रमा शर्मा, उषा अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, रेखा चौहान, निशा जैन,रेणु शर्मा आदि मौजूद रहे।