सीताराम माली
हनुमाननगर । हनुमान नगर थाना क्षेत्र के कुंचलवाड़ा गांव के समीप एक खेत में बने गहरे खड्डे में भरे पानी में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय देवली के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया तथा अधेड़ की तलाशी के दौरान जेब में मिले दस्तावेजों से अधेड़ की पहचान जोधपुर के समीप सागणा चारणान निवासी महिपाल सिंह उम्र 36 वर्ष पुत्र पित्त राम के रूप में हुई। शव कम से कम 2 या 3 दिन पुराना होने की आशंका जताई गई। थानाधिकारी अयूब ने बताया कि शव की शिनाख्त महिपाल सिंह के रूप में हुई और मृतक के परिजनों को सूचित किया, उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस के सामने मृतक की मौत का कारण एक चुनौती
हनुमान नगर थाना क्षेत्र के तिलवाड़ा के समीप मिले शव की शिनाख्त जोधपुर निवासी महिपाल सिंह के रूप में होने के पश्चात मौत का कारण पुलिस के सामने एक चुनौती है, क्योंकि विगत दो-तीन दिन पूर्व ही इसी क्षेत्र में एक लावारिस कार भी खड़ी मिली थी, जिसमें 72 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ था। पुलिस ने उक्त कार व डोडा चूरा भी जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शक्करगढ़ थानाधिकारी को सौंपी थी। लोगों का अनुमान है कि मृतक महिपाल सिंह उक्त कार का चालक हो सकता है, तथा महिपाल सिंह ने पानी में कूद कर आत्महत्या की या किसी ने इसकी हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया। मौत के पीछे मुख्य रूप से कारण क्या रहा, यह पुलिस के सामने एक चुनौती है। अगर मृतक का संबंध कार से नहीं था तो मृतक यहां कैसे पहुंचा, यह भी एक चुनौती है। मृतक की सूचना के पश्चात जहाजपुर वृत्ताधिकारी अजीत सिंह मेघवंशी मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लेकर जांच के लिए जांच के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।