शाहपुरा@ क्षेत्र के खामोर गांव के बावरी मोहल्ले में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नजदीक वर्षो पुराना हैंडपंप स्थित है और उस हैंडपंप से पिछले 10 दिनों से बिना किसी मोटर और बिना किसी व्यक्ति के हाथ लगाए,लगातार रहस्यमई तरीके से पानी निकल रहा है।वो भी बहुत तेज और एक धार में पानी निकल रहा है जिसे ग्रामवासी देख कर आश्चर्य चकित हो गए,आखिर ये रहस्य है या कोई कुदरत का करिश्मा है।इस कुदरत के करिश्में की जानकारी ग्रामीणों से लेने पर सामने आया की किले का जलस्तर बढ़ने से शायद हो सकता है पानी का जलस्तर बढ़ा हो और पानी अपनेआप निकालना शुरू हो गया हो।वही आश्चर्य है की जहां ग्रामीण सहित शहरी इलाकों में लोग बड़े बड़े ट्यूबल खुदवाते उनमें पानी नही आता है और बहुत लोग बड़ी बड़ी मोटर लगाकर भूमि की गहराई से पानी निकालते हैं और दूसरी ओर कुदरत की महर अनोखी दिखाई दे रही है जहां स्वत: ही बिना हैंडपंप हिलाए स्वत:पानी निकल रहा है वो भी लगातार एक ही स्पीड में।जिसे देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई और आश्चर्य हो रहा है की आखिरकार ये कुदरत का करिश्मा केसे हुआ या कोई रहस्य है।