करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना क्षेत्र के नारेली पंचायत के धनालडा गांव में कुएं में गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि हमें सुचना मिली की कुएं में एक व्यक्ति गिर गया जिस पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा व ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर व्यक्ति के बारे में जानकारी की तो पता चला की मृतक दीप चन्द पिता कस्तूर कलाल (65) है। जिस पर शव को करेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया । मृतक के परिजन गुजरात रहते हैं उनके आने के बाद आज पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।