• संकट मोचन हनुमान मंदिर से चामुंडा माता मंदिर तक निकली पदयात्रा
• ककरोलिया घाटी की शोभायात्रा भी हुई शामिल, त्रिवेणी धाम में हुआ संगम
✍️ रमेश चंद्र डाड
आकोला/नंदराय।स्मार्ट हलचल |नंदराय कस्बे में कुम्हार प्रजापति समाज द्वारा अपनी कुलदेवी श्री यादें मां की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस दौरान पूरे कस्बे का माहौल भक्तिमय हो गया।
शोभायात्रा का मार्ग और विशेष आकर्षण
शोभायात्रा का आगाज सुबह 9 बजे संकट मोचन हनुमान मंदिर से हुआ। डीजे पर बजते भजनों के साथ श्रद्धालु नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे।
- भ्रमण मार्ग: बस स्टैंड, बड़े चारभुजा मंदिर, अहीर मोहल्ला और मुख्य बाजार।
- संगम: ककरोलिया घाटी से आई शोभायात्रा भी मुख्य यात्रा में मिल गई और संयुक्त रूप से त्रिवेणी धाम पहुंची।
- समापन: चामुंडा माता मंदिर पर आरती के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया।
समाजजनों की उपस्थिति
कार्यक्रम का संचालन समाज के अध्यक्ष चंद्रशेखर द्वारा किया गया। इस मौके पर हीरालाल, लादूलाल, शंकरलाल, श्यामलाल, विनोद, आशीष, राधेश्याम, मुकेश, विशाल, गोपाल, नंदलाल, बंसीलाल, भेरूलाल, दुर्गेश, सत्यनारायण, सोहनलाल सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के बंधु उपस्थित रहे।













