बाण माता शक्तिपीठ पर कुमावत समाज की बैठक संपन्न
आकोला (रमेश चंद्र डाड) बाणमाता शक्तिपीठ गोवटा बांध के यहाँ पर रविवार को कुमावत समाज की बैठक आयोजित हुई।
स्मार्ट हलचल/शंकरलाल अजमेरा ने बताया कि माण्डलगढ़ के कुमावत समाज के 11 गाँव मिलकर बाणमाता माताजी के यहाँ पर एक धर्मशाला का निर्माण करने जा रहे हैं।बैठक में उदयलाल साड़ीवाल ने समाज के सामने अब तक जमा राशि का हिसाब रखा।
बैठक में समाज की पूर्व बकाया राशि जो त्रिवेणी संगम घाट निर्माण के लिए एकत्र की गयी थी उस संबंध में लादू लाल राजोरा ने विस्तार से समाज के सामने अपना पक्ष व हिसाब किताब रखा।
बाणमाता के यहाँ पर धर्मशाला निर्माण को लेकर आगामी बैठक दिनाँक 19 मई रविवार को आयोजित की जाएगी।
बैठक में लोडियाना,सराणा,बिठलपुरा,जोजवा,बीगोद,बड़लियास सहित 11 गांवों के समाज बन्धु उपस्थित रहे।