राजेश कोठारी
करेड़ा – कुमावत समाज के 62 गांवों 4 चोखला चावंडिया मटुनिया बागोलिया थला की बैठक समाज की कुरीतियों को मिटाने को लेकर रविवार को बागोलिया में घीसा धनारिया की अध्यक्षता में हुई बैठक
शिक्षा के क्षेत्र में सुधार शादी विवाह में होने वाले फिजूल खर्च कम करने शादी विवाह में प्री वेडिंग रिसेप्शन प्रोग्राम को बंद करने विवाह के दौरान मंगवाई जाने वाली सोने चांदी के आइटम को कम करना मदिरा सेवन व समस्त प्रकार के नशे को बंद करने समाज मे किसी भी प्रकार के मामले को लेकर सामाजिक स्तर पर समझाइश कर मामले को निपटने हेतु जोर दिया गया बहन बेटियों को सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने पर रोक लगाई गई है इस दौरान गोपी लाल शंकर लाल भगवान लाल नारायण लाल पन्ना लाल कुमावत डालू कुमावत भंवर लाल शंकर लाला देवीलाल नारायण लाल रमेश चन्द गोपी लाल गोमा राम गोपाल लाल अंबालाल कुमावत माधव लाल
कृष्ण गोपाल सहित समाज के लोग उपस्थित थे













