करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग की कुंभ से लौटते समय हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भभाणा ग्राम पंचायत के सरेडी गांव के रहने वाले लक्ष्मण सिंह पिता जेठूसिंह गांव के ही 25 लोगों के साथ कुंभ स्नान करने ट्रेन से गये थे लेकिन वापस आते समय ट्रेन में टिकट नहीं मिलने के कारण गांव से आयसर गाडी मंगवाई जिसमें सभी सवार होकर गांव के लिए हंसी खुशी रवाना हुए। कोटा जिले के अंता गांव के पास खाना खाने के लिए एक होटल पर रूके । जहां लक्ष्मण सिंह पिता सड़क के किनारे खड़ा था उस दौरान एक तेज रफ्तार से आई कार ने चपेट में ले लिया जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे कोटा चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक गुजरात में व्यवसाय करता है और उसके पत्नी सहित तीन लड़कियां व दो लड़के हैं।