Homeभीलवाड़ाकुम्हारिया खेड़ा विद्यालय में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

कुम्हारिया खेड़ा विद्यालय में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

रामप्रसाद माली

गंगापुर/स्मार्ट हलचल/चीडखेडा पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्हारिया खेड़ा में वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ शारीरिक शिक्षक नवरतन चंदेल ने बताया कि वार्षिक उत्सव में बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी शानदार नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहाड़ा रायपुर विधायक लादूलाल पितलिया थे । कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य बलवीर सिंह चुंडावत , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा , ACBEO अक्षयराज सिंह झाला , चीड़ खेड़ा प्रधानाचार्य बरदी चंद खटीक ,सरपंच पति रतन गुर्जर , मुकेश पारीक , भामाशाह संपत कुम्हार , वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अब्दुल गनी पठान , बालूराम कुम्हार , नारायण कुम्हार ,हीरा लाल गाडरी , जितेंद्र बडगुर्जर , सोनिया टेलर , पेपा भटनागर , देवी लाल माली आदि उपस्थित थे। विधायक लादूलाल पितलिया ने बताया कि विद्यार्थियों को कड़ी लगन के साथ पढ़ाई करनी चाहिए । एवम जीवन में माता पिता गुरुजन को हमेशा सर्वोपरि रखना चाहिए । अतिथियों द्वारा विद्यालय
की होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । मंच संचालन यशवंत राव ने किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES