भीलवाडा 18 फरवरी । कुमुद विहार-1 के वैदिक उद्यान के मध्य स्थित वातानुकूलित, ध्वनिरोधी भव्य ध्यान मंदिर का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ। इसमें जिले भर के 100 से अधिक आध्यात्मिक जिज्ञासुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का शुभारम्भ दिव्यदर्शी ओशो के बहुचर्चित विषयों में से एक मनुष्य एवं मनुष्यता पर आधारित प्रवचन से हुआ। जिसमें ओशो ने मनुष्य को पूर्णता प्राप्त करने के लिए कीर्तन ध्यान की महिमा का वर्णन किया। प्रवचन के पश्चात् सभी प्रेमी मित्रो ने कीर्तन ध्यान करते हुए नृत्य की पूर्णता का आनंद लिया। नृत्य की विभिन्न मुद्राएँ नटराज की प्रतिकृति दिखाई दे रही थी। इसमें ओशो के महावाक्य उत्सव आभार जाति आनंद आभार गौत्र की झलक दिखाई दे रही थी। कोरोना काल के बाद प्रथम बार ओशो मित्र संगम हुआ। इस दिव्य कार्यकम का श्रेय मुख्य रूप से प्रकाश छाबड़ा व संयोजक वीरेंद्र रांका एवम आशो प्रेमी राधेश्याम तोतला को जाता है।उक्त समारोह में जिले के गणमान्य नागरिक सुनील आगीवाल, डा. ज्ञान माहेश्वरी, नवनीत सोमानी, विनय गुगलिया, जय कुमार जागेटिया, सुरेश माहेश्वरी, प्रो निर्मल कटारिया, भॅवर जागेटिया, नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चौधरी,प्रो रजनीश, कनि मंशी पारस, शिव चरण हेड़ा (जयपुर) उपस्थित रहे।