रायला (लकी शर्मा)।रायला के नजदीक कुंडिय़ा कलां की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह रघुवीर सिंह, छोटू सिंह व देवेंद्र सिंह ने कक्षा 1 से 5 तक के कुल 400 छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किए गए। इससे पूर्व भी ये भामाशाह विद्यालयों में स्वेटर वितरण कर चुके हैं।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने समाजसेवी भामाशाहों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार यादव ने सभी भामाशाहों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों की सुविधा के लिए यह एक उत्कृष्ट पुनीत पहल है।
इस अवसर पर महात्मा गांधी विद्यालय संघ के प्रधान राजेश नागर, प्रशासक महेन्द्र सिंह, समाजसेवी पिन्टू सिंह व सुमेर सिंह मौजूद रहे।


