(रायला लकी शर्मा) रायला क्षेत्र के कुंडीया कला में सोमवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कस्बे में भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस गाँव के स्थानीय बस स्टैंड से प्रारंभ होकर, खटीक मोहल्ला बैरवा मोहल्ला होते हुए मस्जिद चोक से चारभुजा नाथ मंदिर के बाहर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा की गई साथ ही समाज के सभी वर्गो के सदस्यों ने हाथों में नीला झंडा लिए DJ व बैंडबाजों के साथ ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजों और नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। जुलूस में “जय भीम”, “बाबा साहब अमर रहें” जैसे नारों के साथ सामाजिक समरसता और संविधान की रक्षा का संदेश दिया गया। साथ ही रायला थाना पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा। जुलूस में बड़ी संख्या में नागरिक, युवावर्ग, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।