रायला ( लकी शर्मा) कुंडिया कला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे स्व फुल कवर पत्नी गिरधारी लाल राठोड़ की स्मति में स्थानीय विधालय के लिए स्व फूल कंवर के पुत्र पिंटू सिंह राठोड़, व जय सिंह राठौड़ ने लाखो रु की लागत से 30*40 की साईज का स्टेज बनवाया है साथ ही शोभा लाल जोशी के द्वारा विधालय में माँ सरस्वती मंदिर बनवाया है माँ सरस्वती मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का भी आयोजन करवाया गया। जिसका उद्घाटन करने के लिए गुरुवार को शाहपुरा विधायक लाला राम बैरवा ने रिबिन काटकर उद्घाटन किया। वही इस मौके पर लालाराम बैरवा ने भामाशाह पिंटू सिह,जय सिंह,शोभा लाल को धन्यवाद व साधुवाद अर्पित किया गया और बताया कि ऐसे भामाशाह हर ग्राम में होने चाहिए जिससे विद्यालयों के भौतिक विकास को सम्बल मिल सके।
इस मौके पर प्रधानाचार्य मोनिका चन्देल,प्रधान प्रतिनिधि विजेन्द्र सिह राठौड, वरिष्ठ व्याख्याता राजेंद्र कुमार यादव, गोपाल चरण सिसोदिया, राजेन्द्र कुमार बोहरा, प्रद्युमन सिंह राठौड व ग्राम के सभी नागरिक उपस्थिति थे। पीईईओं क्षेत्र के समस्त छात्र/छात्रों व ग्राम के व्यक्तियों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई।