भीलवाड़ा । अवैध हथकड़ अरब के विरुद्ध शहर में आबकारी विभाग का अभियान जारी है । विभाग के प्रहराधिकारी धोलाराम ने बताया की टीम ने बुधवार को सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थिति कुंवाड़ा खान के पास कच्ची बस्ती के दबिश दी जहां गंदे पानी के पास अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने का काम चल रहा था कार्यवाही के डर से वहां मौजूद लोग फरार हो गए । टीम ने मौके से 56 लीटर कच्ची हथकढ़ शराब और 2600 हजार लीटर वॉश नष्ट किया जानकारी के अनुआर यहां लंबे से अवैध शराब बनाने का काम जोरों से चल रहा था लेकिन फिर भी प्रशासन सोया हुआ था । गंदगी और बदबू के बीच यहां कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा था जिससे लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था । विभाग द्वारा इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।


