भीलवाड़ा। जिले में पुलिस ने सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ बड़ी और अनोखी कार्रवाई की है। बनेड़ा और शंभूगढ़ थाना पुलिस ने समाज में चल रही झगड़ा-नाता, बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं और उनसे जुड़े विवादों को लेकर सख्त कदम उठाया है।पुलिस को लंबे समय से कई समाजों में सामाजिक कुप्रथाओं के नाम पर झगड़ा-विवाद और दबाव बनाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन मामलों में समाज के पंच-पटेलों की भूमिका सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंच-पटेलों को पाबंद किया।पुलिस की इस कार्रवाई में समाज के जिम्मेदार माने जाने वाले पंच-पटेलों से लिखित माफी भी मंगवाई गई, साथ ही भविष्य में ऐसी किसी भी कुप्रथा को बढ़ावा न देने की सख्त हिदायत दी गई।पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि बाल विवाह, झगड़ा-नाता और सामाजिक दबाव जैसी कुप्रथाएं कानूनन अपराध हैं, और इनके नाम पर किसी भी प्रकार की पंचायत या जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।भीलवाड़ा पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है, बल्कि समाज में फैली गलत परंपराओं के खिलाफ एक सख्त संदेश भी है।













