भीलवाड़ा । कोतवाली थाना पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है जिसने अपने ही परिवार को धोखा देकर चेचेरे भाई के साथ विश्वासघात किया । आरोपी ने पहले कुटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार किए ओर उसके बाद अपने चचेरे भाई की जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर जमीन को अपनी पत्नी के नाम करवाया लिया । इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी सांवरमल शर्मा को गिरफ्तार किया है । प्रार्थी ओम प्रकाश शर्मा निवासी रायपुर हाल चेन्नई तमिलनाडु ने 27 अक्टूबर 2025 को मामला दर्ज करवाया था और बताया की उनके भाई का एक प्लॉट पांसल में है जिसका नगर निगम में नामांतरण करवाने के बहाने आरोपी ने आधार कार्ड और जरूरी दस्तावेज ले लिए और खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए और बाद में धोखे से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर उसकी पत्नी के नाम पॉवर ऑफ अटॉर्नी बनवा ली और जमीन हड़प ली । पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ इस मामले के अतिरिक्त पहले से 10 मामले ओर अलग अलग थानों में दर्ज है । आरोपी बड़ा शातिर किस्म का ठगबाज है जो कार्यवाही के डर से काफी समय से फरार चल रहा था अलग अलग ठिकाने बदल रहा था । जिसे पकड़ने के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर विशेष टीम बनाई गई । एएसपी मुख्यालय पारसमल जैन के निर्देशन में और शहर वृताधिकारी सज्जन सिंह के सुपरविजन में टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया जिसका नेतृत्व कोतवाल शिवराज गुर्जर ने किया । तकनीकी सहायता, कोल डिटेल, स्मार्ट पुलिसिंग के साथ मुखबिर तंत्र की सहायता ली तब जाकर आरोपी पकड़ में आया ।


