महेन्द्र नागौरी
भीलवाड़ा | जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित कुरेला श्याम मंदिर में हुई नकबजनी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी डालूसिंह रावत को गिरफ्तार किया है, जो धापड़ा (रेल) थाना करेड़ा जिला भीलवाड़ा का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि
12 सितंबर 2025 को मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर से 2 इलेक्ट्रिक पूजा की मशीन,3 पितल के घंटे ताम्बे का नागदेवता,टूटी हुई दानपेटी इसके अलावा, ग्राम पंचायत थाणा से 1 सोलर सेट ,पानी की टंकी उरिया की मंगरी से पानी की मोटर सोलर वाली 1 और ताम्बे की केबिल भी चोरी हुए थे।
इस पर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर एक टीम गठित की गई, जिसमें पुरण मल मीणा (थानाधिकारी, करेड़ा),रेवत सिंह सउनि, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने वैज्ञानिक तरीकों और परंपरागत पुलिसिंग का उपयोग कर आरोपी को गिरफ्तार किया और चोरी का माल बरामद किया।
यह थे पुलिस टीम में:-
पुरणमल थानाधिकारी पुलिस थाना करेड़ा, रेवत सिंह सउनि, कमलेश कानि,हसराज कानि ,राजुराम कानि ,राजेश कानि, संदीप कानि शामिल थे ।