भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्जी इकरारनामा करके दुसरे की जमीन बेचकर 23 लाख रूपये हडपने के आरोपी को गिरफतार कर लिया । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रतापनगर क्षेत्र में चल रहे वाछितं आरोपियों की गिरफ्तारी को गम्भीरता से लेते हुए एएसपी पारस जैन के निर्देशन में एवं सज्जन सिहं आरपीएस वृताधिकारी, वृत शहर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में थानाप्रभारी राजपाल सिहं के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । दिनांक 5 मई 2023 को प्रार्थी मनोज कुमार पिता मांगीलाल शर्मा निवासी डी-117 आर के कॉलोनी थाना सुभाषनगर ने एक रिपोर्ट दी और पुलिस को बताया कि आरोपी प्रहलाद नागला पुत्र किशन गोपाल नागला निवासी मालोला रोड गायत्रीनगर भीलवाडा ने 4 बीघा 5 बिस्वा भूमि में से 11.50 प्रतिशत हिस्से 23,00,000/- अक्षरे तैबीस लाख रूपये में मुझे व रामस्वरूप शर्मा को इकरार कर दिया और उस समय रामस्वरूप शर्मा ने मुझे विश्वास में लेकर कहा कि मेरे हिस्से के पैसे भी आप दे दो बाद में हिसाब कर आपको अमानत राशि वापस लौटा दूंगा जिस सौदे की सम्पूर्ण राशि जिसमें रामस्वरूप के हिस्से की राशि भी मुझ प्रार्थी ने विश्वास में आकर आरोपी प्रहलाद नागला को मेरे घर पर गवाह की मौजूदगी पर अदा कर दी उसके बाद आरोपी प्रहलाद नागला से जमीन का एक ईकरारनामा दिनांक 25.02.2020 को प्रार्थी व रामस्वरूप शर्मा के पक्ष में निष्पादित किया । जमीन के बारे में पत्ता लगाया तो पता चला कि उक्त जमीन जिसका एग्रीमेंट हुआ है, वह प्रहलाद नागला के नाम पर दर्ज नहीं होकर किसी अन्य के नाम पर है और मौके पर भी किसी अन्य का कब्जा है, उसने किसी अन्य के नाम की जमीन का सौदा कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर मेरे साथ कर लिया । आरोपी ने सोची समझी साजिश के तहत आपस में षड्यंत्र रचकर प्रार्थी के साथ छल कपट करते हुए स्वयं के नाम पर कोई जमीन नहीं होते हुए भी किसी अन्य की जमीन के फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एवं दुसरो की जमीन को अपनी बताकर मेरे से अमानत 23 लाख रूपये की राशि झांसे में लेकर हड़प कर गए और मेरे साथ धोखाधडी कारित की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ओर आरोपी को पकड़ने के टीम गठित की । टीम द्वारा आरोपियों की लगातार सूचना एकत्रित कर टीम द्वारा भरसक प्रयास किए गए और आरोपी प्रहलाद नागला को गिरफतार कर लिया । टीम में राजपाल सिंह थानाधिकारी थाना प्रतापनगर, एचसी जानकीलाल, कांस्टेबल भगवान दास शामिल रहे ।


