विधायक सुदर्शन सिंह रावत की शराब बन्दी की मुहिम लाई रंग
अब बरार में भी शराब बन्दी हेतु दिनांक 15 अप्रेल 2021 को होगा मतदान
जिला कलेक्टर राजसमंद ने जारी किये आदेश
नरेंद्र शर्मा, मनीष शर्मा
कुवारिया दिनांक 22 फरवरी 2021 सोमवार । भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत के चुनाव जितने के पश्चात ही आभार दौरा/जनसम्पर्क के दौरान थानेटा एंव बरार में पूर्ण शराब बन्दी हेतु ग्रामवासी खासतौर से महिलाए एवं नवयुवक बार-बार मांग उठा रहे थे । विधायक ने स्वयं भी महसूस किया कि शराब बन्दी की मांग जायज हैं क्योकि शराब सेवन से इस पिछड़े इलाके में जहां रोजगार के साधन नहीं के बराबर हैं घर परिवार उजड़ रहें हैं । थानेटा में तो सफलता पूर्वक सत्यापन हो चुका था लेकिन वोटिंग की तारीख पूर्व भाजपा विधायक एवं प्रशासन के शराब माफ़ियों के साथ मिलीभगत के कारण डुलमुल रवैये से तय नहीं हो पा रही थी और यही रवैया उनका बरार में सत्यापन की तारीख तय करने का रहा परंतु कांग्रेस की सरकार आते ही विधायक रावत ने बरार के नागरिकों की जनभावनाओ को ध्यान में रखते हुये 24 जनवरी 2019 को सत्यापन के आदेश करवाए जिसमे बरार को सफलता मिली । तत्पश्चात विधायक रावत ने इसे गम्भीरता से लिया तथा विशेष मुहिम छेड़कर जिला कलेक्टर राजसमंद, आयुक्त आबकारी राजस्थान उदयपुर तथा लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी संवेदनशील सरकार से पत्राचार एवं व्यक्तिगत मुलाकात कर जनभावनाओ के मध्यनजर बार-बार गुहार लगाई तथा आबकारी नियमो के दावपेचो को भी सुलझाया और आखिर मुहिम परवान चढ़ी और अब थानेटा में मतदान की तारीख 9 अप्रेल 2021 तथा बरार में मतदान की तारीख 15 अप्रेल 2021 के आदेश जिला कलेक्टर राजसमंद ने जारी कर दिये हैं। उल्लेखनिय हैं कि इस मुहिम में जिला कलेक्टर राजसमंद श्री अरविन्द पोसवाल का भी विशेष योगदान रहा जिन्होने जनभावनाओं को समझा । भीम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण तथा कार्यकर्ताओं तथा थानेटा और बरार ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों ने भी विधायक रावत की इस जनहित की विशेष मुहिम में कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ दिया । विधायक रावत तथा ग्रामवासियों ने थानेटा तथा बरार में शराब बन्दी हेतु मतदान तारीखे तय करने के लिए लोकप्रिय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का आभार जताते हुए श्री अरविन्द पोसवाल जिला कलेक्टर राजसमंद का धन्यवाद प्रकट किया ।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |