बिजौलिया । बिजौलिया थाना पुलिस ने बालिका का अपहरण कर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है । आरोपित की पुलिस को लंबे अरसे से तलाश थी मुखबिर की सूचना मिलने के बाद टीम बनाई और क्षेत्र के चिताबड़ा से कुएं के पास सो रहे आरोपित 28 वर्षीय मनित उर्फ मनोज कंजर को घेराबंदी कर धर दबोचा । टीम में बिजौलिया थाना प्रभारी स्वागत पांड्या, सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र, हेमराम ओर विश्राम शामिल थे ।


