गंगापुर – खेत पर रखवाली कर रहे युवक की रात्रि में कुएं में गिरने से पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। एएसआई कैलाश जीनगर ने बताया कि प्रार्थी सूरजमल बगरिया निवासी माता मंगरी थाना बागोर ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका पुत्र जमनालाल बागरिया उम्र 20 वर्ष कालू लाल गाडरी निवासी काली मंगरी के खेत पर रखवाली का काम करता है। रात्रि में नीलगाय को भगाने के चलते अंधेरे के कारण कुएं में गिर गया। कुएं में पानी भरा होने के कारण पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर गंगापुर पुलिस मौके पर पहुंची। रात्रि में कुएं का पानी तुड़वाया गया और शव को बाहर निकल गया। शव को गंगापुर चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर कार्रवाई शुरू की गई।


