भीलवाड़ा । रायला थाना क्षेत्र के देवा का खेड़ा धामनिया गांव में एक किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गई । रायला पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार 43 वर्षीय सांवरनाथ पुत्र भेरुनाथ योगी अपने खेत पर फसलों को पानी पिलाने गया था । पानी की मोटर खराब होने से वह कुएं से खुद ही पानी निकालने लगा इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा । सूचना पर रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सांवरनाथ को कुएं से बाहर निकालकर रायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने परिजनो की मोजुदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौपा । रायला पुलिस मामले की जांच कर रही है ।


