रायला । ( लकी शर्मा) रायला थाना क्षेत्र के कासोरिया गांव में एक किसान पानी का इंजन चलाते वक्त पैर फिसलने से कुएं में जा गिरा हादसे की सूचना ग्रामीणों को पता लगी तो हड़कंप मच गया सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण इकट्ठा हो गए वहीं रायला थाना पुलिस को सूचना दी गई पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से किसान को बाहर निकला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।रायला थाने के हेड कांस्टेबल भारमल ने बताया कि कासोरिय गांव में एक किसान कैलाश पिता जगदीश चंद्र शर्मा उम्र 43 वर्ष अपने खेत पर फसल को पानी पिलाने गया तभी पानी का इंजन चालू करते वक्त पैर फिसलने से कुएं में गिर गया पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया वह शव को रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में भिजवाया गया जहां पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया !