भीलवाड़ा । जिले के कारोई थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई कारोई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव मोर्चरी भिजवाया और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौप दिया । कारोई पुलिस के अनुसार मोमी गांव निवासी 84 वर्षीय शायरी देवी खेत पर स्थित कुएं पर पानी पीने गई थी पैर फिसलने के कारण वह कुएं में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई वही हादसे के वक्त परिजन बाहर थे जब वह वापस लौटे तो घटना की जानकारी लगी। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द किया और जांच शुरू की ।