Homeभीलवाड़ाकाछोला थाने में सीएलजी बैठक

काछोला थाने में सीएलजी बैठक

काछोला । काछोला थाने में सोमवार को कानून-व्यवस्था को लेकर सीएलजी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार डाबरिया ने की । बैठक में थाना प्रभारी सहित सीएलजी सदस्य, ग्रामीण व सामाजिक प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे । कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, क्षेत्र में शांति-सुरक्षा बनाए रखने तथा पुलिस-जन सहयोग को बढ़ाने से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि डीएसपी डाबरिया ने ग्रामीणों से क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की साथ ही क्षेत्र में सामुदायिक सहभागिता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस-जन सहभागिता से ही अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है बैठक के दौरान सीएलजी सदस्यों ने भी अपने सुझाव साझा किए और पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया इस दौरान डीवाईएसपी सुरेश कुमार डाबरिया थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा सहायक उप निरीक्षक श्रवण सिंह मीणा डॉक्टर एन के सोनी संदीप सोनी समप्त सिंह सोलंकी वासुदेव पालीवाल भगवान मंत्री सत्यनारायण वैष्णव उमराव सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES