Homeबॉलीवुडक्या गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा सच में ले रहे हैं...

क्या गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा सच में ले रहे हैं तलाक? एक्टर के वकील ने बता दी सारी सच्चाई

भीलवाड़ा ।  गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक ले रहे हैं? यह सवाल तब से सबके मन में है जब से यह खबर आई थी कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर “व्यभिचार, क्रूरता और चीटिंग” का आरोप लगाते हुए फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है, हालांकि, गोविंदा के वकील ने एक्टर और उनकी पत्नी के बीच तलाक की अफवाहो का सच बता दिया है.

क्या गोविंदा और सुनीता में हो रहा तलाक?

गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने एक्टर और उनकी पत्नी सुनीता के बीच तलाक की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है. ललित ने कहा, “कोई केस नहीं, सब सेटल हो रहा है, ये सब लोग पुरानी चीज़ें उठा के डाल रहे हैं. पब्लिकेशन के सूत्रों ने ये भी कहा, “अभी गणेश चतुर्थी आएगी, आपको सब साथ में नज़र आएंगे, आप घर आएंगे.”

एक रिपोर्ट में गोविंदा-सुनीता के तलाक का किया गया था दावा

बता दें कि बीते दिन हाउटरफ्लाई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा के खिलाफ बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की है, जिसमें हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग का हवाला दिया गया था. दिसंबर 2024 में दायर की गई इस याचिका में दावा किया गया है कि गोविंदा बार-बार सुनवाई में मौजूद नहीं रहे और अदालत द्वारा शेड्यूल किए गए काउंसलिंग सेशन में भी शामिल नहीं हुए जबकि स्टार वाइफ सुनीता हर सुनवाई में मौजूद रहीं.

फरवरी में भी फैले थे गोविंदा और सुनीता के तलाक के रूमर्स

यह पहली बार नहीं है जब इस बॉलीवुड जोड़े के तलाक की अटकलें लगाई जा रही हैं, इस साल फरवरी में, कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने लगातार मतभेदों और अलग-अलग लाइफस्टाइल के कारण अलग होने का फैसला किया है, यह भी कहा गया था कि गोविंदा की एक 30 साल की मराठी अभिनेत्री के साथ बढ़ती नज़दीकियाँ कथित तौर पर उनके कथित सैपरेशन की मेन वजह है.

बाद में, उनके वकील ने बताया था कि भले ही दोनों ने छह महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन वे फिर से साथ आ रहे हैं. गोविंदा के फैमिली फ्रेंड ललित बिंदल ने बताया कि गोविंदा और सुनीता “मज़बूत रिश्ते” में हैं और वे हमेशा साथ रहेंगे.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES