संभागीय अधिवेशन की तैयारियों का लिया जायजा
स्मार्ट हलचल, बूंदी। राजस्थान कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष संतोष जी विजय का बूंदी पहुंचने पर बूंदी जिला व संभाग प्रभारी अनीस अहमद के नेतृत्व में रामेश्वर धाम पर भव्य, स्वागत व अभिनंदन किया गया, इनके साथ कोटा जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, कोटा जिला महामंत्री पूनम चौधरी का भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिला नर्सेज एसोसिएशन की संयोजिका नगीना सोनी, लैब टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष मुस्तकीम बेहलीम, तकनीकी कर्मचारी संघ पीएचइडी के अध्यक्ष मनोज सक्सेना, महासंघ तहसील अध्यक्ष मनोज खटीक, आशा सहयोगिनी संघ की अध्यक्ष रेखा पाराशर , महासंघ उपाध्याय वरुण शर्मा, महामंत्री अरुण शर्मा, महिला महामंत्री ममता अजमेरा, महिला मंत्री ममता शर्मा, रेखा शर्मा, पी एन चित्तौड़ा, शहर महामंत्री जितेंद्र चंदेल, शब्बीर हुसैन अब्दुल प्रदुमन बागड़ी आशा सहयोगिनी जाहिदा बानो हनीफ, एजाजुद्दीन अंसारी, अनवार अहमद, शिक्षक नेता उम्मे हबीबा, पंचायती राज कर्मचारी संघ के रमेश वर्मा, सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संतोष जी विजय ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में शक्ति होती है, यदि कर्मचारी एकजुट रहेंगे तो सरकार हमारी जायज मांगों को अवश्य सुनेगी, उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से ही संघर्ष किया जाता है, और वह संघर्ष सफल भी होता है।
इस अवसर पर बूंदी जिला अध्यक्ष अनीस अहमद ने कहा कि आप सभी कर्मचारी की ताकत से ही संगठन मजबूत होता है, कर्मचारी में एकता बनी रहनी चाहिए,, आगामी संभागीय अधिवेशन को भव्य रूप दिया जाएगा समस्त संविदा निविदा मानदेय कर्मचारियों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत करवाया गया और उनका इस बजट सत्र के दौरान समाधान करवाने का निवेदन किया गया चिकित्सा विभाग में लैब सहायकों की भर्ती 2018 की प्रतिस्थापन सूची जारी करवाने का भी निवेदन किया। साथ ही साथ संभागीय अधिवेशन जो बूंदी में प्रस्तावित है उसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया क्योंकि इस अधिवेशन में आपके बीच में सत्ता पक्ष के मंत्री जनप्रतिनिधि सहित विपक्ष के पूर्व मंत्री व जनप्रतिनिधि पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी महासंघ के प्रवक्ता अमित गौतम ने दी।