भीलवाड़ा । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया की बीते दिनों प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित रिको 4 में ठेकेदार पन्नालाल जाट और उसके साथियों पर दो स्क्रोपियो और एक कार में सवार होकर आए दर्जनों बदमाशो ने अवैध वसूली, रंगदारी और लेबर कांट्रेक्ट विवाद में तलवार,लोहे के पाइप और डंडों से जान लेवा हमला कर दिया था साथ ही एक आरोपी ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने की भी कोशिश की थी लेकिन लोगो के आने पर वह फायरिंग नही कर सका और हमला करके हमलवार मौके से फरार हो गए थे । इस मामले में प्रताप नगर थाना पुलिस ने सत्यनारायण गुर्जर निवासी कोली मोहल्ला पुर, सांवरमल गाडरी निवासी गाडरी मौहल्ला पुर, ईश्वरचंद आचार्य निवासी मंडी के बालाजी के पास सदर बाजार पुर, साजन खटीक निवासी चुंगी नाका पुर और एक आरोपी को बापर्दा तथा एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है और एक एमजी हेक्टर कार जप्त की है । प्रताप नगर थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया की 29 अप्रैल को पन्नालाल जाट ठेकेदार और उसके अन्य साथी रिको में रक्दान शिविर को लेकर चर्चा कर रहे थे तभी यह सभी आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ आए और जानलेवा हमला कर दिया । इस हमले में दर्जनों लोग घायल हो गए थे । पुलिस ने बताया की हमले के पीछे संजय पेडिवाल विविंग एसोसिएशन के अध्यक्ष का हाथ था । आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी पीछा किया तब जाकर हत्थे चढ़े वही आरोपी ईश्वरचन्द पर पुर थाने में पहले से दो मामले दर्ज है, साजन खटीक पर पांच मामले पुर और सदर थाने में दर्ज है और बापर्दा आरोपी पर 15 मामले दर्ज है ।