बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बें में बाजरा मिल में काम कर रहे मजदूर की दीवार गिरनें से मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालियों की ढाणी निवासी लीलाराम सैनी दोपहर करीब डेढ़ बजे बालावास रोड स्थित राजेश बाजरा ग्रेडिंग मिल में अकेले काम कर रहे थे। इस दौरान बाजरे के अत्यधिक भार के कारण मिल की दीवार अचानक से गिर गई,जिसके नीचे वह दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे औंर जेसीबी की सहायता से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को मलबे से बाहर निकाला। चश्मदीद प्रॉपर्टी डीलर बबलू यादव ने बताया कि मेरा ऑफिस मिल के पीछे है। घटना के समय मैं ऑफिस के बाहर बैठा था। अचानक दीवार गिरने की आवाज सुनी और लोगों को मिल की तरफ दौड़ते देखा। जब मैं वहां पहुंचा तो भीड़ जमा थी और मजदूर को बचाने के प्रयास किए जा रहे थे। मैंने तुरंत निशुल्क रोटी बैंक एम्बुलेंस को सूचना दी, जिससे घायल को बानसूर उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक लीलाराम के परिवार में 4 बेटियां और एक 25 वर्षीय बेटा है, जो वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है। घटना की सूचना पर एसडीएम अनुराग हरित, तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़ व थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक मय जाब्ता मौके पर पहुंचे औंर परिजनों से समझाइश कर मृतक के शव के पोस्टमॉर्टम के लिए राजी किया। इस दौरान बाजरा मिल के मालिक के द्वारा पीड़ित परिवार को 9 लाख रुपए की सहायता राशि देने पर सहमति बनी हैं। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। अनाज मंडी के सामने स्थित मिल में हुए इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।