Homeभरतपुर11 केवी लाइन का करंट लगने से लेबर की मौत

11 केवी लाइन का करंट लगने से लेबर की मौत


11 केवी लाइन का करंट लगने से लेबर की मौत,Laborer dies due to electric shock


होर्डिंग लगाते समय हुआ हादसा, पिता ने ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के सदर थाना क्षेत्र में तिजवड़ के पास होर्डिंग लगा रहे एक युवक की 11 केवी लाइन का करंट लगने से मौत हो गई। घटना को लेकर युवक के पिता ने ठेकेदार पर लापरवाही से काम करवाने के आरोप लगाए हैं। वहीं, पुलिस पूरे घटना को लेकर जांच कर रही है। सदर थाना पुलिस के अनुसार चरनसिंह पुत्र मोहनलाल सैनी निवासी गारु तहसील कठमुर अलवर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की उसका बेटा विकास सैनी मजदूरी का काम करता है। वह ठेकेदार पुष्पेंद्र सिंह पुत्र नंदूसिंह, निवासी तारानगर खिरनी फाटक रोड झोटवाड़ा जयपुर के पास होर्डिंग लगाने का काम करता है। मंगलवार को उसका बेटा विकास सैनी, बिहारीलाल सैनी और सोहनलाल जाट तीनो होर्डिंग लगाने के लिए डूंगरपुर-सागवाड़ा रोड पर तिजवड़ के पास गए थे। होर्डिंग लगाने वाली जगह के पास ही 11 केवी ओर 33 केवी की लाइन जा रहीं थी। जिस वजह से उसके बेटे विकास ने ठेकेदार पुष्पेंद्र को दोनों बिजली लाइन का शटडाउन लेने के लिए कहा, लेकिन ठेकेदार ने कहा की शटडाउन की जरूरत नहीं है और सावधानी से होर्डिंग लगा दो। बहानेबाजी मत करो। नहीं तो पहले का और आज का वेतन काट लिया जाएगा। डर के मारे वह होर्डिंग लगाने चढ़ा। उसी समय 11 केवी बिजली लाइन का करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं, पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES