सांवर मल शर्मा
आसींद । लाछुड़ा गांव में 20 नवंबर से 27 नवंबर तक होने वाले सात दिवसीय शिव महापुराण के साथ ही 51 फीट ऊंची शनि महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शनिवार को समाजसेवी सहित ग्रामीण बस के द्वारा शनि सिंगापुर रवाना हुए वहीं वहां से ज्योत लेकर आएंगे । भगवान शनि देव की मूर्ति भीलवाड़ा जिले में यह इतनी विशाल पहली बार बनाई हुई है इससे पहले कहीं नहीं है इसके साथ ही इसमें 9 मजदूरों ने कम से कम 4 महीने तक काम किया एवं 16 लाख की लागत से यह मूर्ति बनाई गई है इसके लिए ग्रामीणों ने सनी सिंगापुर से ज्योत लेकर आएंगे ।