सांवर मल शर्मा
आसींद । लाछुडा गांव मे सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद मेवाड़ा ने बताया कि आसींद थाना क्षेत्र के लाछूडा गांव के निवासी गोपाल राजपूत का परिवार जो नवसारी गुजरात में रहते हैं उनके दो पुत्र एक कक्षा 12वीं एवं एक कक्षा 9 में पढ़ाई करता है वही बड़ा पुत्र लाछूडा गांव में ही 12वीं का एग्जाम देकर नवसारी गुजरात घूमने गया वहां पूरा परिवार समुद्र के किनारे घूम रहा था कि अचानक तेज ज्वार आने से चार लोग समुद्र में चले गए
वही ताराचंद मेवाड़ा ने बताया कि गांव में गोपाल राजपूत की मां एवं दो भाई जिसमे दिनेश और शंकर यही निवास करते हैं । गोपाल का परिवार 10 से 12 साल से नवसारी गुजरात में किराने का व्यवसाय करता है । रविवार शाम 6:00 बजे के लगभग नवसारी गुजरात से सूचना मिली कि समुद्र में जाने से चार लोगों की मौत हो गई है वह लाछुड़ा के निवासी हैं तब जाकर गांव में पता चला वही रविवार रात्रि होने तक चारों की बॉडी नहीं मिली । सोमवार सुबह जल्दी रेस्क्यू ऑपरेशन वापिस प्रारंभ किया । उसके बाद चारो के शव बरामद हुए । इस दर्दनाक हादसे में लाछुड़ा निवासी मां सुशीला 35 वर्ष बेटे युवराज 20 वर्ष छोटे बेटे देशराज 18 वर्ष दूधिया गांव निवासी भांजी दुर्गा 17 वर्ष चारों के शव को निकाल लिया गया वहीं पोस्टमार्टम आज किया जाएगा । गोपाल के छोटे भाई शंकर राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व पूरा परिवार गुजरात घूमने गया था और रविवार को यह हादसा हो गया । शवों का अंतिम संस्कार कल लाछुडा गांव में किया जाएगा ।