Homeराजस्थानकोटा झालावाङत्रिस्तरीय जन सुनवाई व्यवस्था

त्रिस्तरीय जन सुनवाई व्यवस्था

त्रिस्तरीय जन सुनवाई व्यवस्था

जिला कलक्टर ने नीम का खेडा पंचायत में सुने अभाव अभियोग

स्मार्ट हलचल,बूंदी, 06 अप्रेल। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई त्रि स्तरीय जन सुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जन सुनवाई की गई। इसमें आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर राहत दिलाई गई।
जिला कलक्टर डाॅ. रविन्द्र गोस्वामी ने नीम का खेडा पंचायत में आयोजित जन सुनवाई में आमजन की समस्याओं को सुना और मौके पर ही समाधान कर राहत दी। साथ ही विभिन्न प्रकरणों के संबंध में जन सुनवाई में मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में लगभग 15 प्रकरण प्राप्त हुए।
जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने शमशान तक जाने वाले रास्ते में इंटरलाॅकिंग करवाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही गोस्वामी समाज के लिए समाधि भूमि आवंटन के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश तहसीलदार को दिए। साथ ही मोहनपुरा गांव में पेयजल के लिए टैंकर लगाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक के किनारे उगे बंबूल के पेड को साफ करवाया जावे। जिला कलक्टर ने कहा कि गांव में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जावे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -